Random Video

Vijaya Ekadashi 2020 : विजया एकादशी महत्त्व | विजया एकादशी व्रत विधि | Boldsky

2020-02-17 691 Dailymotion

Vijaya Ekadashi fast is on 19 February. According to Hindu Panchang, the fast of Vijaya Ekadashi is observed on the Ekadashi date of Falgun Krishna Paksha. Ekadashi dedicated to the worship of Lord Vishnu has special significance in the Sanatan tradition. Ekadashi of Krishna Paksha in Falgun month is called Vijaya Ekadashi. This fast, which is done on this auspicious date, is specially done to achieve success in life and fulfill desire. It is also called the date of the removal of all sins. It also gives fruits as per its name. By observing a fast on this day, one gets the desired fruit and conquers every area of ​​life.

विजया एकादशी व्रत 19 फरवरी को है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी का व्रत रखा जाता है। भगवान विष्णु की साधना-आराधना के लिए समर्पित एकादशी का सनातन परंपरा में विशेष महत्व है। फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता है। इस पावन तिथि पर किया जाने वाला यह व्रत जीवन में सफलता पाने और मनोकामना को पूरा करने के लिए विशेष रूप से किया जाता है। इसे समस्त पापों का हरण करने वाली तिथि भी कहा जाता है। यह अपने नाम के अनुरूप फल भी देती है। इस दिन व्रत धारण करने से व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है व जीवन के हर क्षेत्र में विजय प्राप्त होती है ।

#VijayaEkadashi2020 #VijayaEkadashiMahatva #VijayaEkadashiVratVidhi